‘नगर पंचायत थराली’ की टीम ने ‘अधिशासी अधिकारी’ टंकार कौशल के नेतृत्व में थराली में पॉलीथिन रखने वाले ‘दुकानदारों ‘का किया चालान

0

 नगर पंचायत थराली की टीम ने ‘अधिशासी अधिकारी’ टंकार कौशल के नेतृत्व में थराली में पॉलीथिन रखने वाले ‘दुकानदारों ‘का किया चालान


केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज़

नवीन चन्दोला/थराली

  आज नगर पंचायत थराली द्वारा थराली मुख्य बाजार, अपर बाजार, कोटडीप,केदारबगड़, राड़ीबगड़,नासिर बाजार आदि स्थानों पर दुकानों में पालिथीन बेचने वालों,पालिथीन रखने वालों तथा पालिथीन का उपयोग करने आदि को लेकर आज शाम 3 बजे से 5 बजे तक छापेमारी की गई।

 जिसमें उसमान अहमद पुत्र- नूर अहमद व राजेन्द्र सिंह के पांच -पांच सौ रुपये के चालान काटे गये , जिससे भविष्य में कोई भी दुकानदार पालिथीन न रखे, और पालिथीन मुक्त नगर पंचायत थराली बने, जिससे भारत सरकार का स्वच्छ भारत का सपना साकार हो सके।

   नगर पंचायत थराली के अधिशासी अधिकारी टंकार कौशल ने कहा पालिथीन का उपयोग करना पूर्णतया वर्जित हैं इससे पर्यावरण को सर्वाधिक नुकसान होता हैं, क्योंकि यह एक अजैविक वस्तु हैं जो आसानी से नष्ट नहीं होती हैं, इसको जलाने से भी कई प्रकार की जहरीली गैसे वातावरण में मिलकर जीव-जन्तुओं तथा पर्यावरण को नुकसान करती हैं।

छापामारी मे नगर पंचायत थराली के अधिशासी अधिकारी टंकार कौशल, रजनी उनियाल, विनोद,सुरेन्द्र ,मनोज , महेश आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share