नगर की समस्याओं को लेकर व्यापार संघ अध्यक्ष ने सौंपा ज्ञापन
नगर की समस्याओं को लेकर व्यापार संघ अध्यक्ष ने सौंपा ज्ञापन
केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज़
गौचर नगर क्षेत्र में पार्किंग, जाम, स्वास्थ्य, सहित विभिन्न समस्याओं को लेकर व्यापार संघ अध्यक्ष राकेश लिंगवाल ने नवनिर्वाचित कर्णप्रयाग विधानसभा के विधायक को ज्ञापन सौंपा है और इन समस्याओं के निराकरण की शीघ्र मांग की है।
चमोली जिले का प्रवेश द्वार कहे जाने वाला गौचर अपने आप में सभी बाहर से आने वाले पर्यटकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करता है, किंतु अभी भी नगर में कई प्रकार की समस्याओं ने अपने पैर पसारे हुए हैं। जिनमें स्वास्थ्य सुविधा का अभाव, पार्किंग की असुविधा, चौकी गौचर में पर्याप्त स्टाफ न होना इत्यादि शामिल है।
इसी क्रम में आज व्यापार मण्डल अध्यक्ष राकेश लिंगवाल ने नवनिर्वाचित विधायक कर्णप्रयाग विधानसभा अनिल नौटियाल से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा जिसमें की विभिन्न समस्याओं के विषय में वार्ता हुई जिसमें की पार्किंग की समस्या, चौकी में स्टाफ की कमी,स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव शामिल है।