तहसील जखोली में कल (मंगलवार को) आयोजित होगा तहसील दिवस

रूद्रप्रयाग।    तहसील जखोली में मंगलवार (04 फरवरी) को माह फरवरी का प्रथम तहसील दिवस का आयोजन किया जाएगा। अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले तहसील दिवस के अवसर पर दर्ज समस्याओं का यथासंभव मौके पर ही निराकरण किया जाएगा।
  उक्त जानकारी देते हुए उपजिलाधिकारी जखोली भगत सिंह फोनिया ने बताया कि क्षेत्रीय जनसमस्याओं के निस्तारण हेतु तहसील सभागार जखोली में 04 फरवरी को प्रातः 11 बजे से तहसील दिवस का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों से निर्धारित तिथि, स्थान व समय के अनुसार आयोजित होने वाले तहसील दिवस में उपस्थित होने की अपील की है।

Share

You cannot copy content of this page