डेंगू व चिकनगुनिया के नियंत्रण को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां शुरू

शासन से जारी गाइडलाइन का अनुपालन करने के निर्देश जारी विगत वर्षों से डेंगू रोग राज्य में एक प्रमुख जन स्वास्थ्य समस्या के रूप में परिलक्षित हो रहा है। प्रशासनिक स्तर पर डेंगू एवं चिकनगुनिया रोग की रोकथाम एवं इसके नियंत्रण हेतु विस्तृत कार्ययोजना तैयार करने संबंधी विषय को लेकर संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा ने बताया कि उत्तराखंड शासन द्वारा डेंगू एवं चिकनगुनिया रोग की रोकथाम तथा इसके नियंत्रण को लेकर तैयारियों हेतु आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि जनपद स्तरीय संबंधित विभागीय अधिकारियों को डेंगू एवं चिकनगुनिया रोग की रोकथाम के लिए शासन द्वारा जारी गाइडलाइन व दिए गए निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही इस संबंध में विभागीय स्तर पर की जा रही गतिविधियों की आख्या उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया है।

Share