टीसीआईएल सॉफ्टवेयर के खिलाफ ऑपरेटिव बैंक एम्पलाइज यूनियन का विरोध, 10वें दिन भी आंदोलन जारी
टीसीआईएल सॉफ्टवेयर के खिलाफ ऑपरेटिव बैंक एम्पलाइज यूनियन का विरोध, 10वें दिन भी आंदोलन जारी
सोनिया मिश्रा/केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज
चमोली
चमोली जिला सहकारी बैंक गोपेश्वर में बैंकिंग कामकाज छोड़कर बैंक के कर्मचारी आंदोलन के लिए मजबूर है जिला सहकारी बैंक में सॉफ्टवेयर बदलने के खिलाफ कर्मचारियों का प्रदर्शन तथा अनशन आज दसवें दिन भी जारी रहा।
दरअसल आपको बता दें कि जिला सहकारी बैंक चमोली के बैंकों में सॉफ्टवेयर बदलने को लेकर कर्मचारी बेहद आक्रोशित हैं तथा अनशन पर बैठे हैं कर्मचारियों का कहना है कि वर्तमान में जो सॉफ्टवेयर उपयोग किया जा रहा है उसकी सेवाएं काफी अच्छी है तथा अधिकांश व्यवसायिक बैंक इस सॉफ्टवेयर से ही बैंकिंग का कार्य रहे हैं लेकिन सहकारी बैंक में बैंकिंग क्षेत्र के अनुभव ना होने वाली कंपनी से सॉफ्टवेयर की खरीद अधिकारियों द्वारा जबरन की जा रही है उनका कहना है कि यदि नया सॉफ्टवेयर प्रयोग किया जाएगा तो इससे पुराने डाटा नष्ट हो जाएंगे तथा जिससे बैंकिंग कार्य प्रभावित होगा जिससे बैंकिंग पर भी बुरा प्रभाव पड़ेगा कहा गया कि यूनियन की ओर से पूर्व में ही प्रबंधक के सम्मुख इसका विरोध दर्ज किया गया था लेकिन प्रबंधक की ओर से कर्मचारियों की सहमति के बिना गुपचुप तरीके से अनुबंध कर दिया गया है जिसको लेकर कर्मचारी 13 दिसंबर से आंदोलनरत हैं तथा कर्मचारियों का कहना है कि जब तक बैंक प्रबंधन ने सॉफ्टवेयर बदलने का फैसला वापस नहीं लिया तब तक आंदोलन जारी रखा जाएगा तथा आवश्यकतानुसार आंदोलन उग्र रूप धारण करेगा जिसके लिए बैंक प्रबंधन ही जिम्मेदार रहेगा।
इस मौके पर जीएस खत्री अमित शाह रोहित मारवाड़ी शैलेंद्र रावत जगदीश फरस्वान गौरव चंद्र नीरज शशि कमलेश अमित सहित अन्य लोग भी मौजूद थे।