ज्वैलर्स की दुकान पर लाखों की चोरी करने वाला चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे, तीन की तलाश जारी
ज्वैलर्स की दुकान पर लाखों की चोरी करने वाला चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे, तीन की तलाश जारी
संदीप बर्त्वाल/केदारखण्ड एक्सप्रेस
गोपेश्वर। चार फरवरी को पोखरी बाजार में ज्वैलर्स की दुकान के मालिक भूषण शाह ने थाना पोखरी में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि अज्ञात व्यक्तियों ने उनकी दुकान भूषण ज्वैलर्स से चांदी की हंसुली, धगुली, पायल, मंगलसूत्र,कटोरी,चम्मच, सोने का नथ व अन्य आर्टिफिशियल ज्वैलरी चोरी कर लिये हैं।
प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर थाना पोखरी में मु0अ0स0 02/2022, धारा-457/380 भा.द.वि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया । पुलिस अधीक्षक चमोली श्वेता चौबे द्वारा उक्त चोरी की घटना को गम्भीरता से लेते हुये अभियोग के सफल निस्तारण करने व अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किया गया। उक्त घटना की लगातार स्वंय निगरानी की जा रही थी जिसके क्रम में पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण, प्रभारी थानाध्यक्ष ध्वजवीर पंवार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया जिसकी विवेचना उप0नि0 अमित नौटियाल द्धारा की जा रही है।
गठित टीम द्वारा घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करते हुए घटनास्थल एंव आसपास आने जाने वाले मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चैक करते हुए सर्विलांस की सहायता लेकर उच्च कोटि की पतारसी सुरागरसी करते हुए अथक प्रयास से दिनांक 21.02.2022 को उक्त अभियोग में संलिप्त अभियुक्त मदन बहादुर शाही पुत्र अनिल बहादुर शाही वार्ड-05 ग्राम दाहा, नगरपालिका खांडाचक्र,थाना मोल्फा जिला कालीकोट, आंचल करनाली नेपाल उम्र-23 वर्ष को दबिश देकर चोरी किये गये माल के साथ पोखरी गोपेश्वर मोटर मार्ग पर गंजेड गांव को जाने वाली रोड से समय करीब 14.45 बजे गिरफ्तार किया गया।
अभियोग उपरोक्त में वांछित चल रहा अभियुक्त गिरफ्तारी के डर से हरिद्धार भाग गया था। अभियुक्त को बरामद माल के साथ गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही हेतु थाना पोखरी ले जाया गया जिसको न्यायालय में पेश किया जा रहा है। अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी हैं, जो कि गैंग बनाकर चोरी की संगीन घटना को अंजाम देते हैं। उक्त अभियोग में 03 अभियुक्त फरार चल रहें है जिनकी अतिशीघ्र गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।