जिलाधिकारी पौड़ी गढ़वाल डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे ने थलीसैंण क्षेत्र के अर्न्तगत नौठा-धूलैत मोटर मार्ग का किया स्थलीय निरीक्षण
जिलाधिकारी पौड़ी गढ़वाल डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे ने थलीसैंण क्षेत्र के अर्न्तगत नौठा-धूलैत मोटर मार्ग का किया स्थलीय निरीक्षण
केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज़
रिपोर्ट भगवान सिंह
। पौड़ी जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे ने आज थलीसैंण क्षेत्र के अर्न्तगत नौठा-धूलैत मोटर मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सड़क सुधारीकरण, पेन्टिग कार्य की गुणवत्ता का अवलोकन करते हुए अधिशाषी अभियंता पी.एम.जी.एस.वाई को सम्पर्क मार्ग के सुधारीकरण में उपयुक्त गुणवत्ता बरतते हुए कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होंने सड़क सुधारीकरण कार्य को शीघ्रता से पूर्ण करते हुए लोक निर्माण विभाग को हस्तांतरित करने के निर्देश दिये।जिलाधिकारी डॉ0 जोगदण्डे ने आज आपदा मद से 60 लाख रूपये की धनराशि लागत से नौठा-धूलैत मोटर मार्ग के 05 किमी के सुधारीकरण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने सम्बधित अभियंता को निर्देशित किया कि सड़क के दोनों ओर नालियों को साफ रखा जाए जिससे बरसाती पानी व स्त्रोतों का पानी सड़क पर न आए। उन्होंने कार्य पूर्ण होने के पश्चात इसे लोक निर्माण विभाग को सुपुर्द करने केपी.एम.जी.एस.वाई के अधिकारियों को निर्देश दिये।
इस दौरान अधिशाषी अभियंता पी.एम.जी.एस.वाई वी.डी.जोशी, सहायक अभियंता नवाजिश हुसैन, कनिष्ठ अभियंता विवेक पुरोहित, सहित स्थानीय उपनिरीक्षक चन्द्रमोहन जोशी उपस्थित थे।