जिला आपदा प्रबन्धन एवं एसडीआरएफ टीम ने दो दिवसीय कार्यक्रम खांखरा स्थित रेंज में कार्यरत कर्मचारी एवं अधिकारियों को आपदा प्रबन्धन अधिकारी के नेतृत्व में विभिन्न प्रकार के दिए प्रशिक्षण
जिला आपदा प्रबन्धन एवं एसडीआरएफ टीम ने दो दिवसीय कार्यक्रम खांखरा स्थित रेंज में कार्यरत कर्मचारी एवं अधिकारियों को आपदा प्रबन्धन अधिकारी के नेतृत्व में विभिन्न प्रकार के दिए प्रशिक्षण
केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज़
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में जिला आपदा प्रबन्धन एवं एसडीआरएफ टीम ने दो दिवसीय कार्यक्रम जनपद के खांखरा स्थित रेंज में कार्यरत कर्मचारी एवं अधिकारियों को आपदा प्रबन्धन अधिकारी के नेतृत्व में विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण दिये गये।
इस आशय की जानकारी देते हुए जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने अवगत कराया है कि वर्तमान में टर्नल, खांखरा से नरकोटा मिलने वाली तथा दूसरा खांखरा से डुंगरी टर्नल का कार्य प्रगति पर है। जो कि कम्पनी के कर्मचारी 24ग7 के तर्ज कार्य कर रहे है इन्हें टर्नल के अन्दर की व बाह्य आपदाओं से निपटने के लिए विभिन्न प्रकार का प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें सी.एस.एस.आर. क्लैप्स सर्च स्टेªक्चर एण्ड रेस्क्यू, एम.एफ.आर. मेडिकल फस्र्ट रिस्पोंडर रौप रेस्क्यू सी.पी.आर, फायर एब्सपोलजन से दुघर्टना के बचाव व सावधानियां बतायी गयी।
इस अवसर पर डी.डी.आर.एफ टीम के केशर सिंह एस.डी.आर.एफ के टीम कमाण्डर करन रावत, एच.सी. आशीष डिमरी, अनसूया, मुकेश, पवन, पैरामेडिकल के विजय पंवार, मैक्स सी.ओ. विजय खेतरपाल, एच.आर. राजेन्द्र सिंह भण्डारी आदि उपस्थित थे।