जवाहर नवोदय विद्यालय बणसू, जाखधार, रूद्रप्रयाग में प्रवेश के इच्छूक अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा अवसर
जवाहर नवोदय विद्यालय बणसू, जाखधार, रूद्रप्रयाग में प्रवेश के इच्छूक अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा अवसर
रूद्रप्रयाग। जवाहर नवोदय विद्यालय बणसू, जाखधार, रूद्रप्रयाग में प्रवेश के इच्छूक अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा अवसर जैसा कि सर्वविधित है कि शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित जवाहर नवोदय विद्यालय, बणसू जाखधार, जनपद रूद्रप्रयाग का उत्कृष्ट विद्यालय है जिसमें विद्यार्थियों को निःशुक्ल छात्रावास, भोजन सहित गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जाती है।
1. इस विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2023-2024 की कक्षा 9में कुल 6 रिक्त स्थानों हेतु पार्श्व प्रवेश परीक्षा दिनांक 11.02.2023 दिन शनिवार को आयोजित की जायेगी। वे अभ्यर्थि प्रवेश हेतु आवेदन के लिए योग्य है, जो निम्न लिखित शर्तों को पूरा करते हैं-
2. अभ्यर्थी जनपद- रूद्रप्रयाग के किसी सरकारी अथवा, सरकारी मान्यता प्राप्त विद्यालय में सत्र 2022-23 में कक्षा आठ में अध्ययनरत होना चाहिए।
3. अभ्यर्थी का जन्म 1.05.2008 और 30.04.2010 (दोनो तिथियों सम्मलित) के मध्य हुआ है।
ऑनलाइन आवेदन पत्र नवोदय विद्यालय समिति, मुख्यालय की वेबसाइट- www.navodaya.gov.in, www.nvsadmissionclassnine.in https://www.navodaya.gov.in/ mvs/nvs-school/RUDRAPRAYAG/hom के माध्यम से दिनांक 02.09.2022 से 15.10.2022 तक भरे जा सकते हैं। आवेदन सम्बन्धि किसी अन्य जानकारी हेतु मोबाइल नम्बर 8545863576, 7455832600 पर प्रातः 10 बजे से सांय 5 बजे तक सम्पर्क किया जा सकता है।
–प्राचार्य