जखोली में क्षेत्रीय जनसमस्याओं के निराकरण हेतु कमलेश उनियाल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई


क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों तथा प्रबुद्ध जनो के साथ क्षेत्र की जनसमस्याओं पर चर्चा के लिए कमलेश उनियाल प्रदेश सह मीडिया प्रभारी भाजपा बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए, क्षेत्रीय जनता ने इस अवसर पर स्थानीय प्रधानगण, ब्यापार मंडल जखोली, क्षेत्रीय जनता द्वारा उनियाल का भब्य स्वागत किया गया,


जखोली मुख्यालय स्थित गढवाल मंडल विकास निगम मे आयोजित कार्यक्रम मे क्षेत्रीय जनता के बीच प्रदेश तथा केन्द्र सरकार के जनोपयोगी योजनाओं को लेकर चर्चा की, उन्होंने कहा कि केन्द्र व राज्य की योजनाओं का लाभ देने के उद्देश्य से मीडिया तथा जनता के साथ बैठक करके वे लगातार प्रयास रत हैं कि आम जरूरत मंद जनता तक सरकार की लोकप्रिय योजनाओं का लाभ मिल सके.
बैठक मे ग्राम पंचायत ललूडी की प्रधान शीला भंडारी, प्रधान कपणियां ऋतुराज, प्रधान जखोली लखपति भट्ट, प्रधान मखेत शशी देवी, प्रधान देवल शम्भू प्रसाद उनियाल के द्वारा ग्राम पंचायत के सर्वसम्मत मांग खरियाल से राजकीय महाविद्यालय होते हुए रामाश्रम तक 4 किलोमीटर मोटर मार्ग निर्माण किए जाने की समस्या को निराकरण किए जाने की मांग की.


इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि क्षेत्रीय जनसमस्याओं के निराकरण हेतु जनता के बीच चर्चा के लिए कमलेश उनियाल की पहल सराहनीय है, इस पहल से जनता और सरकार की योजनाओं की पहुँच सुलभ होगी, तथा उन्हे भरोसा है कि जनता की समस्याएं शासन के बीच पहुँचने मे आसानी होगी.
इस अवसर पर कमलेश उनियाल ने जनता को आश्वस्त करते हुए कहा कि वे शासन स्तर से क्षेत्र की हरेक समस्या का निराकरण करवाने को तत्पर रहेंगे.


यहाँ हुए कार्यक्रम मे प्रधान संगठन के पूर्व अध्यक्ष ब्यापार मंडल जखोली महावीर पंवार , प्रभुदयाल भण्डारी,धूम सिंह रावत, ने स्थानीय जनता की रजिस्ट्री हेतु तहसील जखोली मे स्थायी रजिस्ट्रार काउन्टर खोलने पर चर्चा की.बैठक की अध्यक्षता बद्री केदार मन्दिर समिति के सदस्य व पूर्व प्रधान रणजीत सिंह राणा जी ने की व संचालन पूर्व प्रधान अषाढ सिंह राणा ने किया.बैठक मे पूर्व प्रधान संगठन के ब्लाक अध्यक्ष सुनील भट्ट, सैनिक संगठन के हयात सिंह राणा,तथआ सैनिक संगठन के अध्यक्ष महावीर सिंह नेगी, रिटायर्ड वीडिओ विक्रम लाल,विनोद ममगांई, सामाजिक कार्यकर्ता सत्य प्रसाद भट्ट, दयाराम सेमवाल, विजेंद्र भण्डारी, उपेन्द्र भण्डारी, मनोहर ममगांई, दिनेश उनियाल, प्रमोद भण्डारी, अनिल भट्ट, वीरेन्द्र राणा आदि ने अपने विचार रखे.

You may have missed

Share

You cannot copy content of this page