चमोली पुलिस द्वारा युवाओं का काउन्सलिंग के माध्यम से किया जा रहा है मार्गदर्शन ।
चमोली पुलिस द्वारा युवाओं का काउन्सलिंग के माध्यम से किया जा रहा है मार्गदर्शन
गौचर/सोनिया मिश्रा
केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज़
वर्तमान में अग्निपथ योजना के विरोध में कुछ युवाओं द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है उनको इस योजना के बारे में पूर्ण जानकारी/ ज्ञान नही होना परिलक्षित हो रहा है। जिसके दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक चमोली के निर्देशानुसार सभी थाना प्रभारियों द्वारा अपने अपने थाना क्षेत्र में स्थित कोचिंग संस्थानों/ कॉलेजों/तैयारी के मैदानों में जाकर युवाओं को इस सम्बन्ध में जागरुक किया गया व आगे भविष्य के लिए मार्गदर्शन किया गया। युवाओं को अनावश्यक किसी के बहकावे में आकर अपने भविष्य को बर्बाद न करने तथा उग्र होकर शान्ति एवं कानून व्यवस्था प्रभावित न करने हेतु बताया गया। यदि आपको किसी प्रकार का मार्गदर्शन चाहिए तो चमोली पुलिस सदैव आपके लिए तत्पर है।
युवाओं को सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित की जा रही अफवाहों से सावधान रहने व भ्रामक खबरों का आदान प्रदान करने की हिदायत दी गयी। चमोली पुलिस की सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सैल द्वारा लगातार ऐसे अराजक तत्वों की निगरानी की जा रही आपके द्वारा किसी प्रकार के गलत कदम उठाये जाने पर आपका भविष्य प्रभावित हो सकता है।