गोपेश्वर में पीआरडी जवान ने छेडा था महिला को
गोपेश्वर में पीआरडी जवान ने छेडा था महिला को
चमोली। गोपेश्वर मुख्यालय के एक वृद्ध आश्रम में तैनात पीआरडी जवान ने बीते माह 16 अक्टूबर को यहाँ एक दूध बेचने वाली महिला से छेड़छाड़ की। यह घटना गोपेश्वर के नैग्वाड के पास हुई।
यह खबर केदारखण्ड एक्सप्रेस के यूट्यूब चैनल पर पब्लिस हुई थी किन्तु खबर में भूलवश पीआरडी जवान की जगह होमगार्ड लिखा गया, जैसे ही होमगार्ड विभाग द्वारा यह गलती हमारे संज्ञान में लाई गई तो केदारखण्ड एक्सप्रेस ने पूरी जिम्मेदारी के साथ इस खबर को अपने यूट्यूब प्लेफॉर्म से हटा दिया था। इस खबर के पब्लिस होने के एक घंटे के भीतर ही इसे हटाया गया ताकि भूलवश जो होमगार्ड का नाम इस में आया था उससे विभाग की छवि धूमिल ना हो। बावजूद अगर होमगार्ड के जवानो और अधिकारियों के मान सम्मान को ठेस पहुँची है तो हम पूरी जिम्मेदारी के साथ खेद प्रकट करते हैं। इसके लिए क्षमा प्रार्थी हैं।
उपरोक्त घटना में जेम्बर नाम के पीआरडी जवान द्वारा शराब के नशे में महिला से छेड़छाड़ की गई थी जिसमें बाद में आरोपी व्यक्ति द्वारा माफीनामा देकर मामला शांत हुआ था।