खुशखबरी: रूद्रप्रयाग में अनुसूचित जाति के 18 से 35 आयु वर्ग के युवक युवतियों के लिए निःशुल्क सिलाई, कम्प्यूटर व इलैक्टिशियन का प्रशिक्षण

0


खुशखबरी: रूद्रप्रयाग में अनुसूचित जाति के 18 से 35 आयु वर्ग के युवक युवतियों के लिए निःशुल्क सिलाई, कम्प्यूटर व इलैक्टिशियन का प्रशिक्षण

रूद्रप्रयाग।  ग्रामीण जन सहयोग एवं विकास समिति (Rural Cooperation and Development Committee) सणगू-चोपड़ा द्वारा रूद्रप्रयाग जनपद के अनुसूचित जाति (SC) के 18 से 35 वर्ष आयु के युवक युवतियों के लिए 1 अगस्त से तीन माह का सिलाई, इलैक्टिशियन (sewing, electrician) (तीन माह) कम्प्यूटर (Computer) (छः माह) का निःशुल्क परीक्षण दिया जायेगा। इसे पूर्व समिति ने पात्र अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे हैं। 

ग्र्रामीण जन सहयोग एवं विकास समिति के अध्यक्ष विपिन पुरोहित ने बताया कि रूद्रप्रयाग जनपद के अनुसूचित जाति के 18 से 35 आयु वर्ग (18 to 35 age group) के युवक युवतियां-पुरूष महिलाओं को सिंलाई, कम्प्यूटर एवं इलैक्टिशियन का निःशुल्क परीक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने कहा जाति प्रमाण पत्र (caste certificate) हाईस्कूल का प्रमाण पत्र (high school certificate) होना अनिवार्य है। इच्छुक अभ्यार्थी 8979411151 पर सम्पर्क करें।   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share