कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अग्निपथ योजना को वापस लेने के मुद्दे पर जखोली तहसील मुख्यालय में जोरदार नारेबाजी कर एक दिवसीय सत्याग्रह किया आंदोलन
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अग्निपथ योजना को वापस लेने के मुद्दे पर जखोली तहसील मुख्यालय में जोरदार नारेबाजी कर एक दिवसीय सत्याग्रह किया आंदोलन
केदारखण्ड एक्सप्रेस
रूद्रप्रयाग
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अग्निपथ योजना को वापस लेने के मुद्दे पर जखोली तहसील मुख्यालय में जोरदार नारेबाजी कर एक दिवसीय सत्याग्रह आंदोलन किया है। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ब्लाक अध्यक्ष सुरेंद्र सकलानी के नेतृत्व में अग्निपथ योजना को वापस लेने को लेकर उपजिलाधिकारी जखोली के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा है। सोमवार को जखोली ब्लाक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तहसील मुख्यालय में एकत्रित होकर अग्निपथ योजना को वापस लेने के लिए केन्द्र सरकार पर दबाव बनाने के लिए नारेबाजी कर सत्याग्रह आंदोलन किया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि सेना की गौरवशाली परंपरा को देखते हुए केन्द्र सरकार को अविलंब अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग की है। आंदोलन करने वालों में जिला प्रधान संघ अध्यक्ष देवेंद्र सिंह भण्डारी, ब्लाक अध्यक्ष सुरेंद्र सकलानी, महावीर पंवार, महामंत्री हरीश पुण्डीर, कनिष्ठ उप प्रमुख कविंद्र सिंधवाल, प्रधान संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष धनराज बंगारी, धर्मपाल रावत, क्षेत्र पंचायत सदस्य ज्ञान प्रकाश कोठारी, रमेश पंवार, गिरीश नेगी, उम्मेद सिंह रौथाण, कुन्दी लाल, त्रिभुवन नेगी, युद्धवीर राणा, अनिल प्रसाद, हरीश काला, नरेन्द्र मेवाड़, बीरेंद्र जाखी, जगत प्रकाश, उम्मेद लाल, प्रेम सिंह, बीरेंद्र रावत आदि उपस्थित थे।