ऑल वेदर सड़क निर्माण से भीरी के ग्रामीणों का पैतृक पैदल मार्ग क्षतिग्रस्त, ग्रामीणों को हो रही भारी कठिनाइयाँ
ऑल वेदर सड़क निर्माण से भीरी के ग्रामीणों का पैतृक पैदल मार्ग क्षतिग्रस्त, ग्रामीणों को हो रही भारी कठिनाइयाँ
रूद्रप्रयाग गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग से लगे भीरी के ग्रामीणों का घाट जाने वाला पैतृक मार्ग ऑल वेदर की भेंट चढ गया है, पिछले 3 वर्ष पूर्व ऑल वेदर रोड निर्माण में यह मार्ग ध्वस्त हो गया था लेकिन न तो ऑल वेदर निर्माण कर रही कार्यदाई संस्था आरजीबी ने ग्रामीणों के इस महत्वपूर्ण पैदल मार्ग को ठीक किया और ना ही जिला रुद्रप्रयाग जिला पंचायत ने।
ऐसे में ग्रामीणों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीण राजेश नेगी ने बताया कि यह पैतृक मार्ग ग्रामीणों की काश्तकारी को जाने के साथ-साथ घाट जाने का रास्ता भी है लेकिन 3 वर्ष पूर्व ऑल वेदर निर्माण से यह मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया था लेकिन अब तक इसे ठीक नहीं किया गया उन्होंने बताया कि कहीं बाहर कार्यदाई संस्था के अधिकारियों राष्ट्रीय राजमार्ग खंड विभाग के अधिकारियों व जिला पंचायत को भी लिखित रूप से शिकायत कर दी गई है लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। जिस कारण ग्रामीणों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।