एपिरोक माइनिंग इंडिया लिमिटेड कंपनी द्वारा चार धाम यात्रा हेतु चमोली जिले को दी गई एंबुलेंस
एपिरोक माइनिंग इंडिया लिमिटेड कंपनी द्वारा चार धाम यात्रा हेतु चमोली जिले को दी गई एंबुलेंस
चमोली/केदारखंड एक्सप्रेस न्यूज
एपिरोक माइनिंग इंडिया लिमिटेट कंपनी के द्वारा गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) पैसिफिक क्रिएटिव सोसायटी, नई दिल्ली के माध्यम से चारधाम यात्रा हेतु आधुनिक स्वास्थ्य उपकरणों से युक्त एक एम्बुलेंस डोनेट करते हुए आयुक्त/अध्यक्ष यात्रा प्रशासन संगठन गढवाल मंडल को उपलब्ध की गई थी। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कर कमलों से एम्बुलेंस का उद्घाटन किया गया। यह जानकारी देते हुए अपर आयुक्त गढवाल हरक सिंह रावत ने बताया कि एनजीओ से प्राप्त इस एम्बुलेंस को यात्रा व्यवस्था हेतु जनपद चमोली को उपलब्ध करायी जा चुकी है। अपर आयुक्त ने चमोली के मुख्य चिकित्सा अधिकारी को चारधाम यात्रा बस टर्मिनल ऋषिकेश से उक्त एम्बुलेंस को ले जाने हेतु शीघ्र आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।