एक बार फिर रिश्ते हुए तार तार.. बेटे ने डंडो से पीट पीटकर किया अपनी ही माँ का क़त्ल
एक बार फिर रिश्ते हुए तार तार.. बेटे ने डंडो से पीट पीटकर किया अपनी ही माँ का क़त्ल
सोनिया मिश्रा/केदारखण्ड एक्सप्रेस
देवाल (चमोली)। चमोली जिले के देवाल ब्लॉक के मानमती गांव में बेटे के माँ को डंडे से पीटने का मामला सामने आया है। मामले में लिखित शिकायत दर्ज होने के बाद राजस्व पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
राजस्व पुलिस के अनुसार गुरुवार देर शाम देवाल ब्लॉक के मानमती गांव निवासी कलमराम उम्र 27 वर्ष पुत्र मेहरबानराम की अपनी माँ चम्पा देवी उम्र 60 वर्ष के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी जिसके बाद कलमराम ने डंडो से पीटा जिसके बाद चम्पा देवी की मौका पर ही मौत हो गई । जिसके बाद कलमराम के भाई की पत्नी उर्मिला देवी ने राजस्व उपनिरीक्षक को शुक्रवार को लिखित तहरीर दी ।
घटना की सूचना मिलने पर राजस्व उपनिरीक्षक नवल किशोर मिश्रा और नायब तहसीलदार अर्जुन सिंह बिष्ट ने शव को कब्जे में ले लिया और दिनभर की खोजबीन के बाद आरोपी कलम राम को शुक्रवार देर शाम को लौसरी गांव से गिरफ्तार किया गया जिसको शनिवार को न्यायालय में पेश किया गया तथा जहां से न्यायालय ने उसे जेल भेज दिया। नायब तहसीलदार अर्जुन बिष्ट का कहना है कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है।