उत्तराखंड क्रांति दल ने एक और सूची जारी की है।
उत्तराखंड क्रांति दल ने एक और सूची जारी की है।
केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज़
आज देहरादून में उत्तराखंड क्रांति दल के केन्द्रीय अध्यक्ष माननीय काशी सिंह ऐरी ने प्रत्यशियों की एक और सूची जारी की है। काशी सिंह ऐरी ने कहा कि कोटद्वार सीट पर हिन्दू एकता आंदोलन पार्टी और उक्रांद मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं। उक्रांद द्वारा हिन्दू एकता आंदोलन पार्टी के कैप्टन मुकेश रावत जी को अपना प्रत्याशी बनाया है। ऐरी ने कहा कि उत्तराखंड एवं उत्तराखण्डियत को बचाने को संघर्ष करने वाले दलों के साथ मिलकर उक्रांद दिल्ली से शासित दलों के खिलाफ लड़ रहा है ताकि वोट विभाजन को रोका जा सके और इनको सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाया जा सके। इसी लिये कैप्टन मुकेश रावत को कोटद्वार सीट से अपना प्रत्याशी बनाया है।
प्रत्याशियों की चौथी सूची निम्न प्रकार से है:-
1 कैप्टन मुकेश रावत- कोटद्वार (हिंदू एकता आंदोलन पार्टी)
2 हरिप्रसाद लोहिया – गंगोलीहाट(sc)
3 रवि वाल्मीकि- हल्द्वानी
4 प्रवीण कुमार सैनी- रानीपुर हरिद्वार
5 कस्वी लाल शाह- थराली
उक्रांद प्रवक्ता विजय बौड़ाई ने बताया कि कल तक एक और सूची जारी हों सकती है। विभिन्न दलों के साथ सीटों पर तालमेल के लिये बातचीत जारी है ताकि सभी शेष सीटों पर मजबूत प्रत्यशियों को चुनाव में उतारा जा सके।