अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का दो दिवसीय अभ्यास वर्ग : अपनी संस्कृति और सभ्यता को बचाने पर दिया जोर
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का दो दिवसीय अभ्यास वर्ग : अपनी संस्कृति और सभ्यता को बचाने पर दिया जोर
सोनिया मिश्रा/केदारखंड एक्सप्रेस न्यूज़
गोपेश्वर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उत्तरांचल प्रांत का प्रांत अभ्यास वर्ग राजकीय इंटर कॉलेज गोपेश्वर में डॉक्टर भूपेंद्र सिंह अभाविप राष्ट्रीय
उपाध्यक्ष व पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री एवं वर्तमान अधिवक्ता परिषद क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्रीहरि बोरेकर, प्रांत मंत्री काजल थापा, प्रांत अध्यक्ष डॉ कौशल कुमार एवं प्रांत संगठन मंत्री प्रदीप शेखावत के द्वारा दीप प्रज्वलन कर विधिवत रूप से उद्घाटन किया गया।
प्रांत अभ्यास वर्ग में कार्यकर्ताओं की कुल संख्या 110 रही इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉक्टर भूपेंद्र सिंह के द्वारा अभाविप के सैद्धांतिक भूमिका कार्यकर्ताओं के मध्य रखी गई जिसमें उनके द्वारा कहा गया कि हमारी संस्कृति व सभ्यता पर हमें गर्व है जबकि हमारी संस्कृति व सभ्यता को बार-बार खंडित करने का कार्य किया गया अभाविप दलगत राजनीति से ऊपर उठकर स्वतंत्र एवं स्वायत्त छात्र संगठन है तथा देश की परिस्थितियों पर छात्रों व युवाओं को चिंतन करना चाहिए विद्यार्थी परिषद ने संगठन के कार्य के साथ-साथ पठन-पाठन हेतु हमें सदैव प्रेरित किया और उत्तरांचल देवभूमि के लोगों का योगदान प्रथम विश्वयुद्ध के समय से आज तक राष्ट्रीय सुरक्षा व सैन्य क्षेत्र में सर्वाधिक फीसदी रहा है
अभाविप के पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री वर्तमान अधिवक्ता परिषद के क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्रीहरि बोरिकर ने कहा शिक्षा में परिवर्तन से संपूर्ण समाज में व्यापक व अनुकूल परिवर्तन किया जा सकता है देवभूमि के महान विभूतियों का स्मरण कर अभियान के माध्यम से लोगों के बीच में जाना चाहिए पर्यावरण असंतुलन के कारण व सामाजिक आध्यात्मिक व साहित्य के क्षेत्र में शोध कार्य करने की आवश्यकता है पड़ोसी मुल्कों में आतंकवाद संबंधी गतिविधियों पर मंथन कर राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर सचेत रहना चाहिए
क्षेत्रीय संगठन मंत्री मनोज निखरा द्वारा संगठन की कार्य पद्धति के तहत सामूहिकता, पारस्परिकता, अनौपचारिकता अनामिकता के बारे में बताया एवं प्रांत संगठन मंत्री प्रदीप शेखावत के द्वारा सदस्यता इकाई परिसर कार्य के बारे में जानकारी दी गई प्रांत मंत्री काजल थापा द्वारा प्रांत भर से आए कार्यकर्ताओं व अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।