ग्राम पंचायत कठूड़ के ग्रामीणों ने पूर्व सैनिकों को किया सम्मानित

(लोकेन्द्र रावत) गोपेश्वर। मेरी माटी, मेरा देश के अन्तर्गत आज ग्राम पंचायत कठूड़ में शिला फलकम (स्मारक पट्टी) 75 वें आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर झण्डा रोहण, वृक्षारोपण व भूतपूर्व सैनिकों को सम्मानित किया गया, भूतपूर्व सैनिकों में सुबेदार यशपाल सिंह बिष्ट, भगत सकलानी, शिशुपाल भ़ण्डारी व बीरेंद्र सिंह बर्तवाल आदि को ग्राम पंचायत कठूड़ के लोगों ने सम्मानित किया।

कार्यक्रम में ग्राम विकास अधिकारी साधना बिष्ट, कश्मीरा, सूरज सलोड़ी, ग्राम प्रधान लक्षण कनवासी, ग्राम सरपंच, महिला मंगल दल अध्यक्ष, क्षेत्र प़चायत सदस्य व समस्त ग्रामीण मौजूद रहे, गाँव के सभी सेवानिवृत्त सैनिक जब अपनी फौज की वर्दी में समारोह स्थल पर पहुँच तो सभी ग्रामवासियों ने सैनिकों के जयकारे लगाने शुरू कर दिये, सभा का स़चालन सुनील नाथन बिष्ट ने किया।

Share

You cannot copy content of this page