सेवा और समर्पण के धनी हैं रुद्रप्रयाग के पूर्व डीएम मंगेश घिल्डियाल , आज शादी की सालगिरह पर दें बधाई
![](https://i0.wp.com/kedarkhandexpress.in/wp-content/uploads/2023/05/IMG-20230521-WA0002.jpg?resize=640%2C426&ssl=1)
भगवान सिंह केदारखंड एक्सप्रेस न्यूज़/पहाड़ में चुनौतियां पहाड़ जैसी ही हैं, लेकिन शुक्र है कि पहाड़ को कुछ ऐसे अफसर भी मिले,जो कि अपने दम पर पहाड़ को संवारने की कोशिश में जुटे हैं, उनकी इन कोशिशों के अच्छे नतीजे भी देखने को मिले ऐसे ही कर्मठ अफसर हैं, टिहरी,रुद्रप्रयाग के पूर्व डीएम और वर्तमान में (अपर सचिव,प्रधानमंत्री कार्यालय) मंगेश घिल्डियाल, जो कि अपनी अलग कार्यशैली के चलते अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। आज डीएम मंगेश घिल्डियाल और उनकी धर्मपत्नी पत्नी ऊषा घिल्डियाल की शादी की सालगिरह है।वह पौड़ी जिले नैनीडांडा ब्लाक के मूल निवासी है।लीक से हटकर काम करने वाले डीएम मंगेश घिल्डियाल युवाओं के लिए रोल मॉडल बने। चलिए अब आपको पहाड़ के इस दबंग डीएम के बारे में थोड़ी जानकारी और दे देते हैं। डीएम मंगेश हर दिन 16 घंटे काम करते हैं।आज पूरा उत्तराखंड उनको शादी की सालगिरह की बधाई दे रहा हैं।उत्तराखंड में उनकी तैनाती के दौरान किये गये सराहनीय कार्य आज भी याद किये जाते हैं।