ग्रामीणों ने किया जल संस्थान चमोली के अधीक्षण अभियन्ता का घेराव

Share at

लोकेन्द्र रावत/केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज गोपेश्वर।जनपद चमोली के लासी गाँव के ग्रामीणों ने हर घर जल हर घर नल योजना के तहत घरों में नल तो लग गये हैं। लेकिन सरकार द्वारा जल जीवन मिशन का लाभ ग्रामीणों को नही मिल पा रहा है। लगातार जल आपूर्ति से जीवन संकट में रहता है। अधिकांश ग्रामीणों का कहना है। कि हम लोग कृषि और पशुपालन पर निर्भर रहते हैं।

जिसके चलते पशुओ को पीने के लिए पानी तक नहीं मिल पाता है। और न ही ग्रामीणों को पीने का पानी मिल पाता है। विभाग और अधिकारी इस समस्या की अनदेखी कर रहे है। जिससे आज आक्रोशित होकर ग्रामीणों ने जल संस्थान चमोली और मुख्य विकास अधिकारी जी को पानी की आपूर्ति को लेकर ज्ञापन दिया।

You may have missed