गोपेश्वर में छात्र छात्राओं ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

लोकेन्द्र रावत/गोपेश्वर।

वीर माधो सिंह भंडारी उत्तराखंड प्रौधोगिकी विश्वविद्यालय के परिसर प्रौधोगिकी संस्थान गोपेश्वर में स्वीप के अंतर्गत आयोजित मतदाता जागरू‌कता रैली में लगभग 350 छात्र व छात्राओं ने भाग लिया।दिनांक 21 मार्च 2024 को प्रौधोगिकी संस्थान गोपेश्वर में स्वीप के अंतर्गत मतदाता जागरू‌कता रैली का आयोजन किया गया।

रैली कोठियालसैंण से रामपुरा तक आयोजित की गई, जिसमें लगभग 350 छात्र, छात्राओं ने भाग लिया। इस अद्भुत प्रयास में सभी छात्र, छात्राओं ने इस रैली में मतदाता जागरुकता के नारे लगाए और अंत में राष्ट्रगान गाया।इस रैली में संस्थान के निदेशक प्रो० अमित अग्रवाल, संस्थान के कुलसचिव संदीप कंडवाल, संयोजक प्रदीप चंद्र, और अन्य शिक्षकों ने सहयोग किया।

जिसमें अन्य शिक्षक अरुण नेगी, रविन्द्र रावत, विमल चौकियाल, विनोद पाल, दीपशिखा, आशीष चंद्रा, नीलम, निधि, कमल पांडे, शाएबा खानूम, पूनम नौटियाल, अजैब सिंह, मनीषा भी शामिल रहे एवं छात्र कैंपस एंबेसडर अभिषेक पाण्डे, शिवम खंडूड़ी परिसर के दिव्यांशु नैनवाल चांदनी पटेल, सुदेशना सरकार, चिराग, स्मृति शर्मा भी मौजूद रहे।यह रैली एक महत्वपूर्ण पहल थी जो छात्रों को राष्ट्रीय उत्थान के महत्व को समझाने के लिए किया गया।

इस उत्सव में संगठित तरीके से भाग लेने वाले सभी शिक्षकों और छात्रों का सराहनीय योगदान था।इस अद्भुत रैली के माध्यम से संगठन ने एक मजबूत संदेश भेजा कि छात्रों के उत्थान और उनकी स्वतंत्रता के लिए संस्थान की पूरी टीम समर्थ है।

You may have missed

Share

You cannot copy content of this page