शंकराचार्य जी के प्रतिनिधि के रूप में ज्योतिर्मठ के प्रभारी ब्रह्माचारी विष्णुप्रियानंद जी महाराज पहुंचे काली मंदिर कुलसारी और बद्रीनारायण संस्कृत विद्यालय रायकोली
नवीन चन्दोला
थराली/ चमोली। शारदीय नवरात्रि पर्व के चलते आज सोमवार को काली मंदिर कुलसारी के जीर्णोधार के लिए मंत्रोच्चार तथा पूजा- अर्चना की गई। इस अवसर पर उत्तर भारत के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद जी महाराज के प्रतिनिधि के रूप में ब्रह्मचारी विष्णुप्रियानंद महाराज, सहयोगी आशीष बहुगुणा, आशीष उनियाल पहुंचे।
ब्रह्माचारी विष्णुप्रियानंद ने कहा हमारे गुरुदेव शंकराचार्य जी के आदेशानुसार हम यहां पर नवरात्रि पर्व में आए हैं इस अवसर पर उन्होंने बताया। नवरात्रि में ज्योतिर्मठ द्वारा सुहासिनी पूजन कार्यक्रम के लिए 1000 सुहासिनी महिलाओं की पूजा अर्चना कर उन्हें अंग वस्त्र भेंट किया, मिष्ठान वितरण किया तथा दक्षिणा दी गई। इस अवसर पर ग्राम प्रधान मनीष सती, पंकज जोशी, ब्लाक प्रमुख कविता देवी, महिपाल भण्डारी, आदि लोग उपस्थित रहे।
तत्पश्चात शंकराचार्य जी के प्रतिनिधि/ज्योतिर्मठ के प्रभारी ब्रह्माचारी विष्णुप्रियानंद जी महाराज थराली के रायकोली में स्थित गुरुकुल बद्रीनारायण संस्कृत विद्यालय रायकोली (नारायणधार मंदिर) में भी ज्योर्तिमठ के द्वारा सुहासिनी महिलाओं की पूजा अर्चना कर उन्हें अंग वस्त्र भेंट किए गए, मिष्ठान वितरण किया गया तथा दक्षिणा दी गई। बद्रीनारायण संस्कृत विद्यालय रायकोली थराली में भी नवरात्रि के पर्व को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर गुरुकुल संचालक नवीन जोशी,व्यास राधिका जोशी केदारखंडी, राजेन्द्र सिंह रावत,जीत सिंह फरस्वान, आनन्द सिंह मनराल, आदि लोग उपस्थित रहे।