देर शाम तक लोल्टी गांव की महिलाओं ने किया लोल्टी (नागोली) में शराब की उपदुकान खुलने का विरोध

Share at

नवीन चन्दोला- थराली, चमोली

विकासखंड थराली के अंतर्गत लोल्टी गांव में ग्वालदम शराब की उप दुकान खुल चुकी हैं, न्यायालय द्वारा अनुमति मिलने के बावजूद भी ग्रामीण शराब की दुकान का विरोध कर रहे हैं, पूर्व में भी ग्रामीणों के द्वारा लगातार शराब की दुकान का विरोध किया जा रहा था, जिस कारण दुकान का संचालन नहीं किया गया था।

आज सुबह जब शराब की दुकान खुली और शराब बिक्री की गई,तो ग्रामीणों को जैसे ही शराब की दुकान खुलने और शराब की बिक्री होने की सूचना मिली तो ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया और देर शाम तक ग्रामीण धरने पर बैठे रहे।

ग्रामीणों का कहना है कि शराब की दुकान खुलने के कारण गांव के लोगों पर बुरा असर पड़ेगा, स्कूली बच्चों, महाविद्यालय के छात्रों, इंटर कॉलेज के छात्रों पर बुरा असर पड़ेगा, गांव में शराब की दुकान खुलने के कारण शराब ग्रामीण पुरूष/युवा नशे के कारण बरबाद होंगे और उन पर इसका बुरा असर पड़ेगा, सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, पानी, रोजगार आदि सुविधाएं नहीं देकर गांव- गांव शराब की दुकान खोल रही हैं जो निंदनीय हैं।

लोल्टी गांव के ग्रामीणों की मांग है कि शराब की दुकान लोल्टी गांव के नागोली तोक में ना खोलकर अन्य किसी स्थान पर खोली जाए, ग्रामीणों का कहना है कि कल सोमवार को उपजिलाधिकारी थराली को इस सम्बन्ध में ग्रामीण ज्ञापन देंगे और यदि इस संबंध में उचित कार्यवाही नहीं की जाती हैं तो हम तहसील परिसर में धरना देकर विरोध प्रदर्शन करेंगे और साथ ही न्यायालय में भी इस संबंध में उचित कार्यवाही करने हेतु मांग करेंगे।

दूरभाष पर हुई वार्ता में आबकारी अधिकारी जयवीर सिंह का कहना है, लोल्टी गांव में शराब की दुकान नियमानुसार खुली हैं,और न्यायालय के आदेश के बाद ही यहां पर ग्वालदम शराब की उप दुकान का संचालन किया जा रहा हैं।

धरना प्रदर्शन करने में महिला मंगल दल अध्यक्ष लोल्टी दीपा देवी, विकलांग समिति के अध्यक्ष बृजमोहन सिंह, सुरेन्द्र राम, जयवीर रावत, अनीता देवी, तुलसी देवी, लीला देवी, बीना देवी, हरमा देवी, विमला देवी, सुनीता देवी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

You may have missed