दो दशकों का गतिरोध खत्म, तलवाड़ी की सुनीता देवी बनी अध्यक्ष लीला चौहान उपाध्यक्ष
नवीन चंदोला केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज़/ एक ही ग्राम पंचायत तलवाड़ी स्टेट के तीन तोको गुडम स्टेट, हरतोली स्टेट, फ्री सैंपल स्टेट की तीन महिला मंगल दल संचालित हो रही थी जिस कारण किसी भी महीला मगल दल को सरकारी सेवा का फायदा नहीं मिल पा रहा था, आपसी खींचतान के चलते हैं ग्राम सभा का एक महिला मंगल दल का अध्यक्ष नहीं बन पा रहा था काफी समय से समाजसेवी तथा बुद्धिजीवियों के व पूर्व प्रधान गोपाल सिंह फरस्वाण की पहल के बाद सभी महिलाएं एकत्रित होकर उन्हें समझा-बुझाकर ग्राम सभा में एक ही महिला मंगल दल का गठन करने का अनुरोध किया गया, उन्होंने कहा जब तक ग्राम सभा में एक महिला मंगल दल का गठन नहीं हो जाता तब तक किसी भी महिला मंगल दल को सरकारी सेवाओ का फायदा नहीं मिल पाएगा जिसके चलते तीनों महिला मंगल दल की अध्यक्षा तथा सभी महिलाओं द्वारा हांमी भर कर महिला मंगल दल तलवाडी स्टेट का गठन प्रधान दीपा देवी की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से सुनीता देवी को अध्यक्ष, लीला चौहान को उपाध्यक्ष,विमला देवी को सचिव, आशा देवी को उप सचिव, दीपा फरस्वाण को कोषाध्यक्ष तथा सलाहकार सदस्यों में सुशीला देवी,सावित्री देवी, शकुंतला देवी, जीवंती देवी,कविता देवी, शांति देवी को चुना गया। तीनों महिला मंगल दलों को एक साथ करने में द हैस टेक प्रोडक्शन की डायरेक्टर कंचन रावत का विशेष योगदान रहा उनके लंबे प्रयासों के बाद तीनों तीनों महिला मंगल दलों को एक कर मिसाल पेश की और कहां किसी भी समाज में महिला का सशक्त होना विकास की ओर बढ़ने का पहला कदम साबित हो सकता है जिसका उदाहरण समय-समय पर भारतीय इतिहास देता आया है। ऐसा ही कुछ जनपद चमोली जिले की ग्राम सभा तलवाड़ी स्टेट में देखने को मिला। तलवाड़ी स्टेट ग्रामसभा, जिसके अंतर्गत तीन राजस्व ग्राम सम्मिलित है, विगत दो दशकों से भी अधिक समय से महिला उत्थान के लिए संघर्ष कर रहा था। यहां एकता, जागरूकता, धैर्य, व समझदारी की कमी के कारण महिलाओं में एकजुटता से विकास की ओर बढ़ने का मार्ग नहीं बन पा रहा था। परिणाम स्वरूप कई ऐसी सुविधाएं व लाभ जो समय-समय पर सरकार द्वारा महिलाओं के विकास के लिए दिया जाता था इस ग्रामसभा की महिलाओं को नहीं मिल पा रहा था। ग्रामसभा तलवाड़ी स्टेट में तीन राजस्व (हरतोली स्टेट ,फ्री सेम्पल स्टेट, गुड़म स्टेट) होने के कारण प्रत्येक राजस्व की अपनी अलग अलग महिला मंगल दल गठित हो चुकी थी। परंतु सरकारी नियम कानूनों के अनुसार एक ग्राम सभा से केवल एक ही महिला मंगल दल को जिला स्तर पर मान्यता मिल सकती थी। परंतु ग्रामवासियों ने इस नियम को न मान कर दो दशकों तक इसके समाधान को टालते रहे। जिसे सुलझाने का प्रयास क्षेत्र के कई बार किया जाता रहा जिसमे पूर्व प्रधान गोपाल सिंह फरस्वाण का भी है जिन्होंने अपने प्रधान कार्यकाल में इस समस्या का जड़ से निपटान करने का अथक प्रयास किया परंतु ग्राम वासियों के असहयोगी व्यवहार के चलते किसी भी निष्कर्ष पर ना निकलने के कारण यह मुद्दा टलता चला गया। पंरतु बदलते समय के साथ बदलाव की भी लहर उठी व क्षेत्र में विगत एक वर्ष से सेवारत शिक्षा संस्था द ब्रेन जिम स्टडी सेंटर, व हैशटैग बिलिवर प्रोडक्शंस की संस्थापक कंचन रावत जोकि वृत्तचित्र फिल्मकार व सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में क्षेत्र में कार्य कर रहीं हैं द्वारा इस मुद्दे पर प्रयास किया गया। स्वयं एक महिला होते हुए कंचन रावत ने महिलाओं के बीच घुल मिलकर उन्हें उन्हीं की सरल भाषा में इस मुद्दे की गंभीरता को समझाया और महिलाओं को लाभ और हानि के बीच का अंतर समझाया तथा उन्हें सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं व लाभ को व्यर्थ ना जाने का सुझाव देते हुए तीनों राजस्व की महिलाओं को एकजुट होने के लिए तैयार किया । इस अवसर पर धर्मा देवी,तुलसी देवी, त्रिलोचना देवी,सोनी देवी,रुकमा देवी,विमला देवी,रामा देवी,तारा देवी,शकुंतला देवी,ममता देवी, गीता देवी,दीपा देवी,प्रमिला देवी, मुन्नी देवी,गीता देवी,मुन्नी देवी, चंद्रकला देवी,गुड्डी देवी, नंदी देवी, शान्ति देवी, सुनीता देवी,पुष्पा देवी, रजनी देवी, अनीता देवी, भागीरथी देवी,शांति देवी आदि उपस्थित थे । सभी ने नई कार्यकारिणी को बधाई देते हुए एकजुट होकर कार्य करने का आह्वान किया ।