उत्तरकाशी। टिहरी, उत्तरकाशी में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।

उत्तरकाशी। टिहरी, उत्तरकाशी में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इसकी रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.1 मापी गई है। भूकंप रात करीब 1 बजकर 50 मिनट पर आया। भूकंप की गहराई जमीन से 5 किमी नीचे बताई जा रही है। भूकंप का केंद्र टिहरी जिले के पिनस्वर बालगंगा रेंज के अंतर्गत बताया जा रहा है। नुकसान की कोई खबर नहीं है।


भूकंप के झटके देहरादून समेत पूरे उत्तराखंड में महसूस किए गए। वहीं वाडिया इंस्टीट्यूट ऑफ हिमालयन जियोलॉजी के वरिष्ठ भूकंप वैज्ञानिक डॉ. अजय पॉल के मुताबिक जिस तरह यूरेशियन प्लेट की तरफ इंडियन प्लेट हर साल चार से पांच सेंटीमीटर आगे खिसक रही है, उससे लगातार भूगर्भीय हलचल जारी है।

ऐसे में नेपाल, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर जैसे हिमालयी इलाकों में भूकंप आते रहेंगे। भूगर्भीय हलचल से उससे बड़े पैमाने पर ऊर्जा पैदा हो रही है।

You may have missed

Share

You cannot copy content of this page