उत्कृष्टता का जीवंत उदाहरण है पीएम श्री अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज रुद्रप्रयाग

जनपद मुख्यालय पर स्थित पीएम श्री अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज एक आदर्श विद्यालय का जीवंत उदाहरण है। वर्तमान में इसमें लगभग 400 छात्र – छात्राएं अध्यनरत हैं जिन्हें अध्ययन के साथ ही अन्य सृजनात्मक गतिविधियों में भी बढ़-चढ़कर भागीदारी करना सिखाया जाता है। बच्चों द्वारा विद्यालय में मशरूम उत्पादन किया जाता है, जिसका उपयोग मिड डे मील में होता है तथा साथ ही उनके द्वारा पारंपरिक व्यंजन रोटने भी बनाए जाते हैं।

छात्र – छात्राओं को अध्ययन हेतु उच्चस्तरीय पुस्तकालय भी बनाया गया है जिसमें प्रतियोगी परीक्षाओं के साथ ही कला, ज्ञान – विज्ञान संस्कृति संबंधी पुस्तकें उपलब्ध हैं। इसके साथ ही मेडिटेशन रूम भी बनाया गया है, जिसकी साज – सज्जा अध्यापकों और विद्यार्थियों द्वारा मिलजुल कर की गई है। विद्यालय के सभी प्रयोगशालाएं अनेक उपयोगी उपकरणों से सुसज्जित हैं। साहित्यिक गतिविधियों के संचालन हेतु एक साहित्यिक और लोककला सभागार का निर्माण भी किया गया है जिसमें समय – समय पर विविध प्रशिक्षण कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाता है। कॉलेज में अतिथियों हेतु अतिथि कक्ष भी बनाए गए हैं।
कॉलेज में इन सब प्रकार की सुविधाओं के लिए प्रधानाचार्य श्री नरेश जमलोकी एवं उनकी पूरी टीम का कठिन परिश्रम एवं दूरदर्शिता स्पष्ट परिलक्षित होती है।
कुल मिलाकर पीएम श्री अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज रुद्रप्रयाग वास्तव में राज्य के सभी विद्यालयों के लिए एक प्रेरणा स्थल है।
