राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण चमोली एवं राष्ट्रीय महिला आयोग के संयुक्त तत्वावधान में पोखरी ब्लाक सभागार में एक कार्यक्रम का किया गया आयोजन ,
पोखरी । राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण चमोली एवं राष्ट्रीय महिला आयोग के संयुक्त तत्वावधान में पोखरी ब्लाक सभागार में एक कार्यक्रम का किया गया आयोजन ,
आज ब्लाक सभागार में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण चमोली एवं राष्ट्रीय महिला आयोग के तत्वावधान में राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें महिलाओं के अधिकारों पर कानूनी जानकारी दी गयी , कार्यक्रम की अध्यक्षता न्यायिक मजिस्ट्रेट उपाधि सिंघल के द्वारा की गयी।
इस दौरान वक्ताओं द्वारा महिलाओं के कानूनी अधिकारों के बारे में जानकारी दी गई। जिसमें महिला उत्पीडन, लिंग भेद भाव, समानता का अधिकार, स्त्री धन, साईबर अपराध, घरेलू हिंसा, महिला तस्करी,जीवन जीने का अधिकार, संविधान के अनुच्छेद 39-क एवं जिला प्राधिकरण, के बारे में कानूनों की विस्तार से जानकारी दी गयी न्यायिक मजिस्ट्रेट उपाधि सिंघल ने कहा महिलाओं को अपने कानूनी अधिकारों के प्रति जागरुकता होकर उनकी जानकारी हासिल करना जरूरी है , जिससे महिलाओं को किसी भी अपराध से जुझना न पड़। किसी भी महिलाएं के साथ लिंग भेद भाव होता है तो इसके खिलाफ किसी भी थाने में शिकायत दर्ज की जा सकती है कार्यक्रम में न्यायिक मजिस्ट्रेट उपाधि सिंघल, खंड विकास अधिकारी वीरेंद्र असवाल, एडवोकेट श्रवन सती देवेन्द्र सिंह बर्त्वाल,रैजा चौधरी, , देवेन्द्र सिंह राणा,विनोद, ज्ञानेंद्र खंतवाल,नायब तहसीलदार हरीशचंद्र पांडेय, एस आई शिवदत्त जमलोकी ,रमेश चौधरी, सहित तमाम महिलाएं मौजूद थी।
