सीबीआई ने की पहली गिरफ्तारी, पकड़ में खालिद के लिए पेपर हल करने वाली असिस्टेंट प्रोफेसर
पेपर लीक मामले में मुख्यमंत्री की संस्तुति के बाद यह केस सीबीआई को सौंपा गया था। मामले में पिछले दिनों ही एफआईआर दर्ज की गई थी।

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) की स्नातक स्तरीय परीक्षा पेपर लीक मामले में पेपर हल करने वाली सहायक प्रोफेसर सुमन चौहान को शुक्रवार को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया। सीबीआई ने इस मामले में यह पहली गिरफ्तारी की है। सुमन ने यह पेपर मुख्य आरोपी खालिद के लिए हल किया था। दून पुलिस खालिद और साबिया को गिरफ्तार कर चुकी है। वर्तमान में दोनों न्यायिक अभिरक्षा में जेल में हैं।
