वन विभाग की कार्यप्रणाली से तंग आकर वन सरपंचों ने दिया सामूहिक इस्तीफा
[प्रकाश रावत] रूद्रप्रयाग। वन विभाग की कार्य प्रणाली से तंग आकर दो गांव के वन पंचायत सरपंच ने सामूहिक रूप से इस्तीफा दे दिया है। वन सरपंच ने अपना इस्तीफा उप जिलाधिकारी को सौंप है और वन विभाग पर नाजायज दबाव बनाने का आरोप लगाया है।
आपको बताते चलें वन पंचायत सरपंच मक्कू व वन पंचायत सरपंच उषाडा ने अपने त्यागपत्र में लिखा है कि वन विभाग द्वारा निर्धारित एक पर्यटक पार्क का निर्माण एवं टेंट का नवीनीकरण वह अन्य गतिविधियों के लिए बार-बार ग्रामीणों के साथ बैठक आयोजन कर रहे हैं दोनों गांव के संपूर्ण ग्राम वासियों द्वारा सामूहिक बैठक में बिना सीमांकन के इस कार्य का बहिष्कार किया गया है लेकिन वन विभाग के उच्च अधिकारियों द्वारा इस कार्य को संचालित करने का मौखिक एवं दूरभाष द्वारा दबाव डाला जा रहा है जबकि ग्राम वासियों को इन कार्यों को लेकर घोर आपत्ति है।
ऐसे में दोनों गांव के सरपंच ने उप जिलाधिकारी उखीमठ को अपना त्यागपत्र सौंपते हुए अनुरोध किया है कि वह इसे स्वीकार करें।