त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2025ः मुख्य विकास अधिकारी ने स्थलीय भ्रमण कर नामांकन प्रक्रिया और मतगणना स्थलों की व्यवस्थाओं का लिया जायजा

त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2025 के तहत जनपद में नामांकन प्रक्रिया के सुचारू संचालन और निर्वाचन से जुड़ी व्यवस्थाओं की निरंतर मॉनिटरिंग की जा रही है। इसी क्रम में मंगलवार को मुख्य विकास अधिकारी  राजेन्द्र सिंह रावत ने विकास खण्ड अगस्त्यमुनि में चल रही नामांकन प्रक्रिया का स्थलीय निरीक्षण किया।
 मुख्य विकास अधिकारी ने अगस्त्यमुनि स्थित विकास खण्ड कार्यालय परिसर में सभी नामांकन पटलों का क्रमवार निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि नामांकन प्रक्रिया में आने वाले प्रत्याशियों और उनके प्रतिनिधियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए प्रत्येक स्तर पर समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाएं। नामांकन पटल पर आवश्यक सूचना पट्ट, बैठने की व्यवस्था, पेयजल, छाया, सुरक्षा व्यवस्था और कोविड सुरक्षा प्रोटोकॉल का भी विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए।
 निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने कर्मचारियों से बातचीत कर प्रक्रिया की स्थिति की जानकारी ली और प्राप्त फीडबैक के आधार पर कुछ आवश्यक सुधारों हेतु तत्काल निर्देश जारी किए।
 इसके उपरांत उन्होंने विकासखंड अगस्त्यमुनि के अंतर्गत प्रस्तावित मतगणना स्थलों का भी निरीक्षण किया। इनमें अगस्त्यमुन खेल मैदान, ब्लॉक सभागार अगस्त्यमुनि, कीड़ा हॉल, ऊखीमठ और जखोली में बनाए गए मतगणना स्थल प्रमुख रहे। उन्होंने मतगणना स्थलों पर की जा रही तैयारियों, सुरक्षा व्यवस्थाओं, प्रकाश, बैठने की व्यवस्था, बैरिकेडिंग और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की व्यवस्था का जायजा लिया।
मुख्य विकास अधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि मतगणना स्थलों पर निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप सभी व्यवस्थाएं समय से पूर्ण कर ली जाएं। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और पारदर्शी निर्वाचन के लिए सभी अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की गई है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Share

You cannot copy content of this page