यहां पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिरा,चालक की मौत

(भगवान सिंह) पौड़ी गढ़वाल । खिर्सू-खेड़ाखाल-पौड़ी मोटर मार्ग पर एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। जिसमें वाहन चालक की मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि वाहन में दो लोग सवार थे।प्राप्त जानकारी के अनुसार देर रात वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया लेकिन रात होने व एकांत में होने के चलते घटना की सूचना नहीं मिल पाई, सुबह जब पुलिस को घटना की जानकारी मिली तो मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया,

चौकी प्रभारी दीपक पंवार ने बताया कि हादसे में वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस ने वाहन को काटकर घायलों का रेस्क्यू कर बाहर निकाला। इस दौरान नायब तहसीलदार हरेंद्र खत्री, राजस्व निरीक्षक सुदामा सिंह, राजस्व निरीक्षक सुनील सिंह रावत कांता सेमवाल पीआरडी राहुल पंत, एस एच ओ गोविंद कुमार ,एसएसआई महेश रावत ,गोपाल सिंह ,लक्ष्मण सिंह जितेंद्र मलिक, चंद्रमोहन, अनिल बिजलवान आदि रेस्क्यू में मौजूद रहे।

बताया कि हादसे में वाहन चालक श्रीनगर निवासी देवेंद्र सिंह (28) पुत्र छोंदाड़ सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बिहारी ठेकेदार सरवर पुत्र जाकिर हुसैन गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने 108 एम्बुलेंस के मदद से उसे जिला अस्पताल पौड़ी पहुंचाया गया।

Share

You cannot copy content of this page