ठेकेदार के विरुद्ध अब वन विभाग ने नियमानुसार कार्यवाही शुरू कर दी
पौड़ी के निसणी वन पंचायत की भूमि पर कुछ बांज के पेड़ काटे जाने और भूमि को क्षति पहुँचाने वाले ठेकेदार के विरुद्ध अब वन विभाग ने नियमानुसार कार्यवाही शुरू कर दी है दरअसल वन पंचायत की भूमि पर वन विभाग एक वाच टावर का निर्माण करवा रहा था लेकिन इस निर्माण को कर रहे ठेकेदार ने कुछ छोटे मन्दिर निर्माण के दौरान तोड़ डाले जबकि भूमि को क्षति पहुँचाने के साथ ही बांज के हरे पेड़ो को भी कटवा दिया जिसकी वन विभाग को भनक तक नही लगी, वहीं वन विभाग के संज्ञान ठेकेदार की लापरवाही सामने आई तो अब कार्यवाही शुरू कर दी गई वन विभाग सिविल सोयम के डीएफओ ने बताया कि ग्रामीणों से सकारात्मक वार्ता भी वन विभाग वाच टावर लगाने के लिये करेगा जिससे वन पंचायत और वन विभाग की बीच उतपन्न हुवा विवाद खत्म हो सके डीएफओ ने बताया कि ग्रामीणों से वार्ता करने के बाद ग्रामीणों का फैसला जो भी होगा उसके अनुसार भी वन विभाग निर्णय लेगा।
बाईट-के एन भारती, डीएफओ सिविल सोयम पौड़ी