राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई राइका रतूड़ा का सात दिवसीय विशेष शिविर राधेश्याम जनता जूनियर हाई स्कूल गहड़ में रंगारंग कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ।
शिविर में सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवक सूर्य प्रकाश जोशी और सौरव बिष्ट संयुक्त रूप से बालकों एवं बालिकाओं में मानसी रौथान चयनित किये गए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पंजाब नेशनल बैंक रतूड़ा बैंक मैनेजर विजेंद्र आर्य ने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवियों के नशा मुक्त उत्तराखंड संस्कारवान उत्तराखंड थीम की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज हमारे युवा नशा की गिरप्त में आ चुके है जो भविष्य के लिए एक चिंता जनक विषय है। नशा मुक्त उत्तराखंड बनाने में भी युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है। इसके लिए स्वयं सेवियों को स्वयं को दूर रखकर अपने साथियों को जागरूक करना चाहिए। इस अवसर पर प्रधान रतूड़ा लीला नेगी ने संस्कारवान बनकर ही अपने लक्ष्य प्राप्त कर सकते है।
उन्होेंने अभिभावकों से अपील की वे अपने बच्चों को संस्कारवान बनाएं। कार्यक्रम अधिकारी एम एस बिष्ट शिविर के दौरान किये कार्यक्रमों का उल्लेख किया। कार्यक्रम का संचालन शीशपाल पंवार ने किया। इस अवसर पर पूर्व पीटीए अध्यक्ष राजेंद्र नेगी ने किया। इस अवसर पर राधेश्याम जनता जूनियर हाई स्कूल के प्रधानाचार्य, बिक्रम चौधरी, लक्ष्मी रौथान, विजया भट्ट, आरसी चमोला, बलवंत, सुमित्रा देवी सहित कई लोग उपस्थित थे। करनी चाहिए। भी