जिलेभर में “एक दिन, एक घंटा, एक साथ” स्वच्छता अभियान, जगह-जगह हुए विशेष कार्यक्रम

Rudrapyag. स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत आज जिलेभर में “एक दिन, एक घंटा, एक साथ” कार्यक्रम का व्यापक आयोजन किया गया। श्री केदारनाथ धाम से लेकर गुप्तकाशी, तिलवाड़ा और अगस्त्यमुनि में विभिन्न संस्थाओं, विभागों, स्कूली बच्चों, स्वयंसेवी संगठनों एवं आम जन की सहभागिता ने इसे विशेष बना दिया।
केदारनाथ धाम में स्वच्छता रैली व मानव श्रृंखला
नगर पंचायत केदारनाथ द्वारा मंदिर परिसर में स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया तथा “स्वच्छ केदार, सुंदर केदार” संदेश के तहत मानव श्रृंखला बनाई गई। कार्यक्रम में सेक्टर मजिस्ट्रेट दिनेश नेगी, संजय सिंह, हिमांशु भारती, कैलाश चमोला, बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के कर्मचारी, केदारसभा के वरिष्ठ तीर्थ पुरोहित, एनडीआरएफ निरीक्षक अमित कुमार, आईटीबीपी, एसडीआरएफ एवं एनडीआरएफ के जवानों सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और यात्री शामिल हुए। नगर पंचायत के पर्यावरण पर्यवेक्षक हिमांशु नेगी, कर संग्रहकर्ता नितिन देवशाली, पर्यावरण मित्रों, सुलभ इंटरनेशनल, हीलिंग हिमालयाज फाउंडेशन और तीर्थयात्रियों ने सक्रिय सहयोग दिया।
गुप्तकाशी में पशु चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन
स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत पशु चिकित्सालय गुप्तकाशी क्षेत्रांतर्गत ग्राम ल्वारा में ग्राम प्रधान आशा देवी की अध्यक्षता में पशु चिकित्सा शिविर, गोष्ठी और स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस अवसर पर 25 पशुपालकों के 50 पशुओं को कृमिनाशक व मिनरल मिक्सचर दवाइयाँ वितरित की गईं। पशु चिकित्साधिकारी डॉ. बब्लू कुमार ने स्वस्थ जीवन में स्वच्छता की भूमिका, रेबीज़ रोकथाम में टीकाकरण, एफएमडी टीकाकरण अभियान और पशुपालन विभाग की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। इसके बाद विभागीय कर्मचारियों एवं ग्रामीणों ने सफाई अभियान चलाया। कार्यक्रम में पशु चिकित्सा फार्मेसी अधिकारी अर्चना बेंजवाल, पशुधन प्रसार अधिकारी विक्रम असवाल व पशुधन सहायक अनूप कुमार मौजूद रहे।
तिलवाड़ा में छात्रों ने ली स्वच्छता शपथ
नगर पंचायत तिलवाड़ा में विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं, अध्यापकों और पुलिस प्रशासन के सहयोग से स्वच्छता शपथ दिलाई गई। बच्चों ने वृक्षारोपण किया और स्वच्छता अभियान चलाकर जागरूकता फैलाई।
अगस्त्यमुनि में 500 से अधिक प्रतिभागी शामिल चलाया विशेष सफाई अभियान
नगर पंचायत अगस्त्यमुनि द्वारा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की 150 छात्राओं और क्रीड़ा मैदान में चल रही प्रतियोगिताओं के 400 खिलाड़ियों के साथ विशेष सफाई अभियान चलाया गया। इस अवसर पर मानव श्रृंखला बनाई गई और सभी को स्वच्छता शपथ दिलाई गई।