नारायणबगड़ के मलतुरा (हरमनी) में प्रद्युम्न सिंह रावत ने पेश की आत्मनिर्भर भारत की मिशाल

Share at

नवीन चन्दोला/नारायणबगड़/चमोली।

होमस्टे में रहने, खाने, स्विमिंग पुल तथा खेल की भी मिलेगी सुविधाएं।

वर्तमान समय में भारत सरकार “आत्मनिर्भर भारत” का नारा दे रही है, इस सपने को जनपद चमोली के विकासखंड नारायणबगड़ के मलतुरा (हरमनी) निवासी प्रद्युम्न सिंह रावत साकार करने का प्रयास कर रहे हैं, मलतुरा नामक स्थान पर प्रद्युम्न सिंह रावत द्वारा होमस्टे, स्विमिंग पूल, और ओपन रेस्टोरेंट बनाया है,

जहां प्राकृतिक सौंदर्य के बीच और शुद्ध प्राकृतिक हवा पानी के बीच पर्यटकों के लिए रहने,खाने और स्विमिंग पूल का भरपूर आनंद ले सकते हैं, साथ ही खेल (कैरम,बेटमिन्टन) आदि खेल सकते है, प्रद्युमन सिंह रावत का कहना है ग्वालदम-कर्णप्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग पर मैंने स्वरोजगार शुरू किया है और यह रूपकुंड मार्ग भी है यहां से लोग वेदनी बुग्याल रूपकुंड लोहाजंग आदि पर्यटक स्थलों पर जाते हैं, इसलिए यहां पर पर्यटकों के लिए बहुत सुंदर जगह है,

जो प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर है और पर्यटकों को मनमोहक दृश्य यहां पर देखने को मिलेंगे, साथ ही शुद्ध वातावरण के बीच भोजन रहना खाना आदि सभी सुविधाएं पर्यटकों को दी जाएगी। प्रद्युम्न सिंह रावत का कहना है कि पर्यटन विभाग की ओर से कोई मदद नहीं की गई है, यह कार्य स्वयं के ही संसाधनों से शुरू किया गया है, यदि पर्यटन विभाग की ओर से कुछ मदद हो पाती है, तो हम इसको और बेहतर ढंग से कर पाएंगे,

जिससे देवभूमि उत्तराखंड में पर्यटन बढ़ेगा और साथ ही यहां के युवाओं को रोजगार मिलेगा प्रद्युम्न सिंह रावत का कहना है यहां पर अन्य ग्रामीणों को भी रोजगार मेरे द्वारा दिया जाएगा, और आप सभी लोग जो भी यहां पर आना चाहते हैं आप यहां पर प्राकृतिक सौंदर्य तथा शुद्ध वातावरण के बीच अपनी छुट्टी मनाने आ सकते हैं, भविष्य में और बेहतर सुविधाएं पर्यटकों को यहां पर दी जाएगी।

You may have missed