शिवपुरी में बंजी जंपिंग के दौरान हुआ हादसा, छत पर गिरा युवक, रोमांच का सफर जोखिम में बदला

Young man injured while bungee jumping in Rishikesh Shivpuri Uttarakhand news in hindi

रोमांच का सफर कभी-कभी जोखिम में भी बदल जाता है। ऋषिकेश के शिवपुरी क्षेत्र में बंजी जंपिंग के दौरान एक युवक के चोटिल होने का मामला सामने आया है।

ऋषिकेश के शिवपुरी क्षेत्र में बंजी जंपिंग के दौरान एक युवक चोटिल हो गया। दुर्घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। बंजी जंपिंग के दौरान युवक टिन की छत पर गिर गया था।

मुनि की रहती के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप चौहान ने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी मिली थी। युवक को मामूली चोटे आई है। लेकिन किसी भी पक्ष की ओर से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।युवाओं में बंजी जंपिंग का जबरदस्त क्रेज है, लेकिन रोमांच के साथ खतरा भी उतना ही बड़ा है

Share