सहकारी समितियों का 19 व 20 नवंबर को होगा चुनाव

सहकारी समितियों का चुनाव 19 और 20 नवंबर को होगा। इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 19 को विकासनगर और हरबर्टपुर सहकारी समितियों के तीन-तीन संचालकों के पदों पर चुनाव संपन्न कराया जाएगा। इसके बाद 20 नवंबर को अध्यक्ष पदों पर चुनाव होगा। सहकारी समिति के चुनाव में विकासनगर और हरबर्टपुर में कुल 11-11 संचालक चुने जाने हैं। दोनों ही समितियों में आठ-आठ संचालक निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। शेष बचे तीन-तीन पदों पर 19 नवंबर को चुनाव संपन्न कराया जाएगा। संचालक पदों पर चुनाव के लिए प्रत्याशी जोर लगाए हुए हैं। समिति के सचिव नरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि संचालक के पदों के चुनाव संपन्न कराने के बाद अगले दिन 20 नवंबर को समितियों के अध्यक्ष पदों के लिए चुनाव की प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी।

Share