थाना ऊखीमठ पुलिस ने शराब तस्करी कर रहे व्यक्ति को धर दबोचा

केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज/ रुद्रप्रयाग।

जनपद रुद्रप्रयाग में अवैध शराब की तस्करी व रोकथाम व धरपकड़ हेतु पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग द्वारा दिए गये निर्देशन व पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी के प्रभावी पर्यवेक्षण में आज दिनांक 14.02.2024 को थाना ऊखीमठ पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान 01 व्यक्ति को शराब तस्करी चलते हुए 36 अद्धे (हाफ) शराब सोलमेट फार ईच अदर ओरिजिनल व्हिस्की के साथ गिरफ्तार किया गया।

जिसके विरुद्ध आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी है।अभियुक्त का विवरण

हरीश लाल पुत्र गबरू लाल, निवासी कोटमा, थाना गुप्तकाशी।पुलिस टीम का विवरण

1- मुख्य आरक्षी विनोद कुमार 2- आरक्षी पंकज आर्य, थाना ऊखीमठ

Share

You cannot copy content of this page