शराब व बीयर की खेप ले जा रहे व्यक्ति को रुद्रप्रयाग पुलिस ने गुप्तकाशी से किया गिरफ्तार

केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज/रुद्रप्रयाग।

जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा अवैध मादक व नशीले पदार्थों की तस्करी व धर पकड़ की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग के निर्देशन व पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी गुप्तकाशी के नेतृत्व में आज दिनांक 18 नवम्बर 2023 को थाना गुप्तकाशी पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान

वाहन संख्या UK07 BX 8273 होंडा एसेंट को चेक करने पर उक्त वाहन में अत्यधिक मात्रा में बीयर केन व शराब की बोतलें, हाफ व क्वार्टर बरामद हुए।इतनी अधिक मात्रा में शराब व बीयर के परिवहन करने पर वाहन संचालक को गिरफ्तार किया गया,

जिसके विरुद्ध थाना गुप्तकाशी पर आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। शराब व बीयर परिवहन में प्रयुक्त वाहन को मोटर वाहन अधिनियम के तहत सीज किया गया है।

अभियुक्त का विवरण हरीश बिष्ट पुत्र श्री धनपत बिष्ट निवासी ग्राम देवर खडोरा थाना व जिला चमोली।बरामद माल का विवरण6 पेटी बियर कुल 144 केन2 पेटी मैक्डॉवल व्हिस्की (कुल 96 क्वार्टर)4 पेटी मैक्डॉवल व्हिस्की हाफ (कुल 96 हाफ)6 पेटी मैक्डॉवल व्हिस्की बोतल (कुल 72 बोतल) *बरामद शराब व बीयर की कुल अनुमानित कीमत डेढ़ लाख रुपए के आस-पास की है।

पुलिस टीम का विवरण1- उप निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह, थाना गुप्तकाशी 2- आरक्षी विनय पंवार, थाना गुप्तकाशी 3- आरक्षी प्रवीन सिंह, थाना गुप्तकाशी अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस का अभियान निरन्तर जारी है।

You may have missed

Share

You cannot copy content of this page