SDRF डीप डाइविंग टीम ने होली के दिन डूबे तीनों युवकों के शव किये बरामद
संगीता (सपना) बुटोला केदारखंड एक्सप्रेस न्यूज़/ होली के दिन अलग अलग स्थानों पर डूबे 3 युवकों की निरन्तर सर्चिंग कर रही एस डी आर एफ डीप डाइविंग टीम द्वारा तीनों युवकों के शव को बरामद कर लिये गये हैं। लेमन ट्री होटल के पास नदी में , आदित्य राज जो बी टेक DIT कॉलेज देहरादून के छात्र का शव बरामद किया गया , वहीं दोपहर में पशुलोक बैराज में मुरादाबाद का युवक सुशोभित यादव का शव व 2 बजे के लगभग नाव घाट पर उत्कर्ष उम्र 22 साल बी टेक स्टूडेंट्स DIT कॉलेज देहरादून, आगरा निवासी का शव टीम द्वारा बरामद कर स्थानीय पुलिस को सुपुर्द कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है, शव की शिनाख्त परिजनों द्वारा की गई।