स्कूल बस में मौत का सफर…ड्राइवर नशे में, बच्चों को बचाने के लिए एआरटीओ ने किया पीछा; ऐसे टला हादसा

पंजाब से स्कूली बच्चों को लेकर यहां आए ड्राइवर को शराब पीकर गाड़ी चलाना भारी पड़ गया। परिवहन विभाग की तत्परता से बस सीज कर चालक का चालन होने के साथ ही संभावित खतरा भी टल गया।

पंजाब से स्कूली बच्चों को लेकर यहां आए ड्राइवर को शराब पीकर गाड़ी चलाना भारी पड़ गया। परिवहन विभाग की तत्परता से बस सीज कर चालक का चालन होने के साथ ही संभावित खतरा भी टल गया। नियमित चेकिंग के दौरान बस रोकने का इशारा करने पर चालक ने और रफ्तार से बस आगे बढ़ा दी। एआरटीओ ने टीम के साथ बस का पीछा कर उसे कुछ दूरी पर पकड़ लिया।

हल्द्वानी के सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी जितेंद्र सिंगवान की टीम सोमवार को कालाढूंगी-नैनीताल मार्ग पर वाहनों की नियमित चेकिंग कर रही थी। इस दौरान बैलपड़ाव की ओर से आ रही बस ने चेकिंग टीम को नजरअंदाज करते हुए रफ्तार और बढ़ा दी। टीम ने रोकने का प्रयास किया तो चालक बस लेकर भाग निकला। एआरटीओ जितेंद्र सिंगवान को बस में कुछ गड़बड़ी का शक हुआ। उन्हें जानकारी मिली कि बस में स्कूली बच्चे सवार हैं, तो वह बस के पीछे चल पड़े। कालाढूंगी पुलिस को भी सूचना देकर सहायता मांगी। नयागांव के पास बस संख्या एचआर 37डी-9675 को रोक लिया गया। जांच में पाया गया कि बस में पंजाब के मानसा जिले के 45 बच्चे और उनके शिक्षक यात्रा कर रहे थे।

Share