कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा कल से रुद्रप्रयाग दौरे पर
मंत्री का भ्रमण

रुद्रप्रयाग। जनपद के प्रभारी एवं कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा कल गुरुवार से रुद्रप्रयाग जनपद का भ्रमण करेंगे। इस दौरान मंत्री गणतंत्र दिवस में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग करेंगे। साथ ही भाजपा कार्यालय में नमो नवमतदाता सम्मेलन में भी प्रतिभाग करेंगे।

जनपद के प्रभारी मंत्री के रूप में गणतंत्र दिवस पर रहेंगे मुख्य अतिथि

नमो नवमतदाता कर्यक्रम संयोजक विकास डिमरी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के पशुपालन, दुग्ध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा कल 25 जनवरी गुरुवार को रुद्रप्रयाग पहुंचेंगे। बहुगुणा सुबह 7 बजे देहरादून से प्रस्थान करेंगे। अपराह्न 12 बजे रुद्रप्रयाग पहुंचेगे। यहां गुलाबराय स्थित भाजपा कार्यालय में नमो नवमतदाता सम्मेलन में प्रतिभाग करेंगे। कार्यक्रम के बाद वे रुद्रप्रयाग में मोनाल होटल में रात्रि विश्राम करेंगे। जबकि 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर 11 बजे गुलाबराय मैदान में होने वाले ध्वरारोहण कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। इस कार्यक्रम के संपंन होने के बाद 1 बजे देहरादून के लिए रवाना होंगे।

Share

You cannot copy content of this page