समाज कल्याण विभाग के तत्वावधान में 14 व 19 दिसंबर, 2022 को बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में समाज कल्याण विभाग के तत्वावधान में 14 व 19 दिसंबर, 2022 को बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान आम जनमानस को समाज कल्याण व अन्य विभागीय योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। साथ ही उनकी शिकायतों का यथासंभव मौके पर ही निराकरण किया जाएगा।
विकास खंड अगस्त्यमुनि के राजकीय इंटरमीडिएट काॅलेज कांडई दशज्यूला में 14 दिसंबर (बुधवार) को तथा राजकीय इंटरमीडिएट काॅलेज पीड़ा धनपुर में 19 दिसंबर (सोमवार) को बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान समाज कल्याण विभाग द्वारा पेंशन प्रकरण संबंधी योजनाओं की जानकारी देने, पंचायती राज विभाग द्वारा परिवार रजिस्टर की नकल, जन्म प्रमाण पत्र तथा राजस्व विभाग द्वारा विभिन्न प्रकार के प्रमाण-पत्र व खाता खतौनी निर्गत किए जाएंगे।जिलाधिकारी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्धारित स्थानों में शिविर हेतु आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करते हुए पात्र लोगों को योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिए हैं।