ऊखीमठ विकासखंड के तुलंगा गांव का सड़क मार्ग से जोड़े जाने का सपना हुआ पूरा

Share at


रिपोर्ट : कुलदीप राणा/रूद्रप्रयाग

उखीमठ विकासखंड के तुलंगा गांव का सड़क मार्ग से जोड़े जाने का सपना पूरा होगा। तहसील प्रशासन ने भूमि विवाद का निस्तारण कर सड़क निर्माण की राह आसान कर दी है। गौरतलब है की तुलंगा गांव के 63 परिवार बरसों से सड़क का सपना देख रहे थे, आज भी ग्रामीणों को ढाई किमी पैदल दूरी तय करनी पड़ती है। सबसे अधिक समस्या तब खड़ी होती है जब बीमार, गर्भवती महिलायें, बुजुर्गों को अस्पताल पहुचाना होता है।

जबकि गाँव तक निर्माण सामग्री का ढुंलान भी काफी महंगा पड़ता है। हालांकि “मेरा गाँव मेरी सड़क” योजना के तहत सड़क स्वीकृति हो रखी थी जिसका सर्वे भी किया जा चुका था किन्तु कुछ ग्रामीणों द्वारा सरकारी भूमि को अपना बताकर विवाद किया जा रहा था। वन विभाग, तहसील प्रशासन के संयुक्त निरीक्षण कर भूमि विवाद को सुलझा दिया है, अब जल्द ही सड़क का निर्माण कार्य आरम्भ कर दिया जायेगा। इससे ग्रामीणों में खुशी की लहर है।

You may have missed