रूद्रप्रयाग प्रेस क्लब समिति ने धूम धाम से मनाया होली मिलन कार्यक्रम

रूद्रप्रयाग। अगस्त्यमुनि सिल्ली के समौण रेस्टोरेंट में रूद्रप्रयाग प्रेस क्लब समिति द्वारा होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एक गोष्ठी भी की गई जिसमें पत्रकारिता के वर्तमान स्वरूप, चुनौतियों और उनके समाधान पर विस्तृत चर्चा हुई। इसके साथ ही लोक गायक धर्मवीर (धरमू भाई) व मौहब्बत रफी के नाम से विख्यात बलवीर लाल के लोक व संस्कृति गीतों की शानदार प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम पर चार चांद लगा दिये। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती बंधना से आरम्भ हुई। जिसके बाद रूद्रप्रयाग प्रेस क्लब समिति के जिलाध्यक्ष कुलदीप राणा आजाद व सभी साथी पत्रकारों ने आगन्तुकों पर गुलाल लगाकर एक दूसरे को होली की बधाई दी।

कार्यक्रम में जिला सूचना अधिकारी वीरेश्वर तोमर ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से निश्चित ही पत्रकारों के एकजुटता के साथ-साथ संबंधो को मजबूत बनाता है। साथ ही सूचना विभाग और प्रेस के बीच आपसी समन्वय भी बेहतर रहता है। सहायक सूचना अधिकारी रती लाल शाह ने कहा होली मिलन के इस कार्यक्रम से भाईचारा व सौहार्द बना रहता है। प्रेस क्लब के अध्यक्ष कुलदीप राणा आजाद ने सभी आगन्तुकों का अभिनंदन कर धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा वर्तमान परिवेश में मीडिया के समक्ष कईं प्रकार की चुनौतियाँ हैं। पत्रकारिता के बदले दौर में अपनी शाख व पहचान बचाए रखने को लेकर मेहनत करने की जरूरत है। साथ ही टेबल रिपोर्टिंग व व्हाट्सएप ग्रुप की खबरों से इतर जमीनी व जनपक्षीय पत्रकारिता को अधिक महत्व दिया जाना चाहिए। कार्यक्रम में संरक्षक हरीश गुसाईं जी व अनसूया प्रसाद मलासी जी ने भी अपने विचार व्यक्त किये।

इसके बाद गायक धर्मवीर राणा व बलवीर लाल द्वारा लोक गीत, गजल एवं होली के गीतों को गाकर कार्यक्रम को और भव्य बना दिया। सभी पत्रकारों और उपस्थित अथितियों ने आपस में अमीर गुलाल लगाकर होली की बधाईयाँ दी। इस मौके पर सचिव भूपेंद्र भण्डारी, कोषाध्यक्ष प्रदीप सेमवाल, उपाध्याय भानु भट्ट,सतीश भट्ट, दीपक बेंजवाल, प्रकाश रावत, कालिका काण्डपाल, शिवानंद नौटियाल, मानवीरेन्द्र बर्त्वाल के साथ ही सूचना विभाग से दीपक गोस्वामी, नितीश फरासी, विनोद कुमार आदि उपस्थित रहे।

You may have missed

Share

You cannot copy content of this page