रुद्रप्रयाग के शिक्षक राधेलाल उत्तरांचली मानद उपाधि से सम्मानित हुए !

जनपद रुद्रप्रयाग से शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के साथ ही समाज सेवा के कई महत्वपूर्ण कार्य करने वाले शिक्षक राधेलाल उत्तराँचली मानद उपाधि (Doctorate) से सम्मानित हुए। यह प्रदेश के साथ ही जनपद रुद्रप्रयाग वासियों के लिए बड़ी गौरव की बात है।

रुद्रप्रयाग के शिक्षक राधेलाल उत्तरांचली को कई राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है। अभी हाल ही में (30 दिसम्बर 2022 को) इनको गुड़गाँव में इण्टरनेशनल “बेस्ट टीचिंग अवार्ड” से नवाजा गया . 22 जनवरी 2023 को छातहित्र व समाजसेवा में दिल्ली में इन्हें डा. बी0 आर0 अम्बेडकर भारतीय रत्न अवार्ड से नवाजा गया ! अक्टूबर 2022 में इन्हें “राष्ट्रीय प्रतिष्ठा पुरस्कार” नेशनल अवार्ड मिला है ! इससे पहले भी इन्हें 2009 में “सूचना के अधिकार” में ऩेशनल अवार्ड मिला है . 2013 में इन्हें “डा0 अम्बेडकर फेलोशिप नेशनल अवार्ड” मिला है .
इन्हीं समाज सेवी कार्यों व छात्रहित के कारणों से श्री उत्तरांचली को यह मानद उपाधि (Doctorate) सम्मान 19 फरवरी 2023 को दिल्ली (NCR) के एक पांच सितारा होटल (रेडिसन ब्लू) में एक कार्यक्रम में IEMS से जो कि ए.सी.टी.डी.ब्रचुअल यूनिवर्सिटी यू.एस. ए. (अमेरिका) से सम्बद्ध है, द्वारा प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम में देश-विदेश के कुल तीस महत्वपूर्ण लोगों को यह सम्मान दिया गया ! पूरे प्रदेश उत्तराखण्ड से यह सम्मान पाने वाले मात्र एक ही व्यक्ति राधेलाल उत्तराँचली ही थे !

शिक्षक राधेलाल उत्तरांचली को यह उपाधि प्रेरणा का कारक बनेगा और अन्य शिक्षक भी उनसे प्रेरणा पाकर अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने की ओर अग्रसर होंगे।
इस अवसर पर शिक्षक राधेलाल उत्तरांचली ने दूरभाष से बातचीत के दौरान बताया कि यह उपाधि मिलने से वह बहुत खुशी महसूस हो रही है ,अब वे अपने नाम के आगे डाक्टर लगा सकेंगे !इसके साथ ही अब समाज के प्रति उनकी जिम्मेदारी पहले से और अधिक बढ जाती है। वह देश के भविष्य बनने वाले विद्यार्थियों को मेहनत का वह मार्ग सिखाने का प्रयास करेंगे, जिससे समाज व देश को एक बेहतरीन नागरिक मिल सकें।

You may have missed

Share

You cannot copy content of this page