रुद्रप्रयाग पुलिस उपाधीक्षक ने कोतवाली पर क्राइम ओ0आर0 लेकर दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश

(संगीता “सपना” बुटोला) रुद्रप्रयाग।आज दिनांक 29 जुलाई 2023 को पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग प्रबोध कुमार घिल्डियाल द्वारा कोतवाली रुद्रप्रयाग पर विवेचकवार लम्बित अपराधों का ओ0आर0 लिया गया। लम्बित विवेचनाओं की अद्यावधिक स्थिति ज्ञात कर विवेचकों को शीघ्र विवेचनाओं का गुणवत्तापूर्वक विधिक निस्तारण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। लम्बित मालों का निस्तारण, न्यायालय अहकमातों, पुलिस अहकमातों, शिकायती प्रार्थना पत्रों, मुख्यमंत्री हैल्पलाइन पर प्राप्त शिकायतों का शीघ्र निस्तारण किये जाने के निर्देश दिए गए।

उपस्थित विवेचकों को बाहरी व्यक्तियों का प्रभावी सत्यापन, वाहनों की नियमित चेकिंग कर एम0वी0 एक्ट का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। अधीनस्थ कार्मिकों के मनोबल एवं कल्याण हेतु नियमित रूप से कार्य करते हुए उनकी समस्याओं का निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया। कोतवाली रुद्रप्रयाग में नियुक्त सभी कार्मिकों का सम्मेलन लेकर अपने कार्य को ईमानदारी से करने व किसी भी प्रकार की समस्या को उन तक या फिर पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग के संज्ञान में लाये जाने के निर्देश दिये गये, ताकि समस्याओं का उचित समाधान किया जा सके।

अवगत कराया गया पुलिस कार्मिकों के वैलफेयर हेतु निरन्तर कार्य किये जा रहे हैं, अनुशासित बल में रहकर अपने कर्तव्य निर्वहन किये जाने के निर्देश दिये गये।इस अवसर पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक केशवानन्द पुरोहित, चौकी प्रभारी घोलतीर सूरज कण्डारी, उपनिरीक्षक सुरेश कुमार सिंह, उपनिरीक्षक सीमा चौहान व कोतवाली में नियुक्त कार्मिक उपस्थित रहे।

You may have missed

Share

You cannot copy content of this page