बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन सख्ती से करने के निर्देश

रुद्रप्रयाग। पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रल्हाद कोंडे ने पुलिस कार्यालय सभागार में मासिक अपराध समीक्षा बैठक ली और लंबित विवेचनाओं, यातायात नियंत्रण, एनडीपीएस/आबकारी कार्रवाई की समीक्षा की। उन्होंने थानावार लंबित मामलों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण, प्रभावी गश्त, चेकिंग तथा बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन सख्ती से करने के निर्देश दिए। एसपी ने शराब तस्करी, सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण, महिला हेल्प डेस्क की शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण, साइबर हेल्पलाइन 1930 के प्रचार तथा ऑनलाइन पोर्टलों पर नियमित अपडेट करने के लिए कहा। साथ ही सीसीटीएनएस फॉर्म (विभिन्न तरह के फॉर्म शामिल होना जैसे एफआईआर पंजीकरण, अपराध विवरण और अन्य जांच फार्म) समय से भरने, न्यायालय समन-वारंट तामील और गुमशुदा व्यक्तियों की बरामदगी में तेजी लाने के निर्देश दिए। बैठक में अभियोजन, साइबर सेल, डीसीआरबी, यातायात, थाना व चौकी प्रभारियों सहित विभिन्न इकाइयों के अधिकारी उपस्थित रहे।
